विधायक ने उठाई वेंडिंग जोन की मांग
#किच्छा: विधायक #तिलकराज बेहड़ ने कहा कि फर्जी राशन कार्ड किच्छा की बड़ी समस्या है। सोमवार को जन संवाद में राशन कार्ड से जुड़ी शिकायतें सामने आईं, लेकिन पूर्ति विभाग इसे गंभीरता से नहीं ले रहा। तहसील दिवस की समस्याओं का भी समाधान नहीं हो रहा। मंगलवार को प्रेसवार्ता में #बेहड़ ने बताया कि अतिक्रमण हटाने से बेघर हुए व्यापारी पुनर्वास मांग रहे हैं। उन्होंने रुद्रपुर की तरह किच्छा में वेंडिंग जोन बनाने और पालिका द्वारा दुकानें बनाकर व्यापारियों को बसाने की बात कही। इसके लिए वह विधायक निधि से 30 लाख रुपये देने को तैयार हैं।
बेहड़ ने जल मिशन योजना के तहत सड़कें खोदे जाने से ग्रामीणों की परेशानी का मुद्दा उठाया। उन्होंने ओवरलोडिंग के नाम पर एक लाख रुपये वसूलने और इससे होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की। अवैध खनन और दरऊ चौक पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन से ठोस कदम उठाने को कहा। साथ ही, प्लाजा में 15 किमी के दायरे में रहने वालों को पास देने की मांग की। इस दौरान राजेश प्रताप सिंह, सईदुल रहमान, एनयू खान, गुलशन सिंधी आदि मौजूद रहे।