किच्छा: 11वें #अंतर्राष्ट्रीय_योग_दिवस के अवसर पर #भारतीय_जनता_पार्टी किच्छा नगर मंडल द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल पार्क, आवास विकास, किच्छा में #योग_दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने योग शिक्षक भूपाल सिंह नेगी के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सैकड़ों नागरिकों, #भाजपा_कार्यकर्ताओं, योग प्रशिक्षकों, महिलाओं और युवाओं ने #योगाभ्यास में हिस्सा लिया।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला का संदेश
#योग केवल शारीरिक अभ्यास नहीं, बल्कि जीवन जीने की शैली है। यह आत्मा और परमात्मा को जोड़ने वाला सेतु है, जो मन, शरीर और चेतना को संतुलित करता है। #प्रधानमंत्री_नरेंद्र_मोदी के प्रयासों से भारत की यह प्राचीन विद्या आज विश्व भर में फैल चुकी है। #योग_विश्व_शांति ने विश्व को एकता के सूत्र में पिरोया है।
थीम: योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ
पीएमश्री राजकीय हाई स्कूल परिसर में #पतंजलि_योग_समिति द्वारा आयोजित #योग_शिविर को संबोधित करते हुए श्री शुक्ला ने कहा कि इस वर्ष की थीम ‘#योगा_फॉर_वन_अर्थ_वन_हेल्थ’ बहुत सार्थक है। यह हमें याद दिलाती है कि प्रकृति का स्वास्थ्य ही मानव समाज के स्वास्थ्य की कुंजी है। #योग व्यक्तिगत, सामाजिक और वैश्विक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है। हमें इसे दैनिक जीवन में अपनाना चाहिए और भावी पीढ़ियों को इसके महत्व से अवगत कराना चाहिए।
योग सत्र और सम्मान समारोह
#योगाचार्य भूपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में विभिन्न #योगासन, #प्राणायाम और #ध्यान सत्र आयोजित किए गए। आयोजक मंडल ने पंजाब नेशनल बैंक में कैशियर और प्रतिदिन निःशुल्क योग प्रशिक्षण देने वाले योगाचार्य भूपाल सिंह नेगी को पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के साथ #अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया।
प्रमुख उपस्थित कार्यकर्ता
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष गोल्डी गोराया, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनमोहन सक्सेना, धर्मराज जायसवाल, हीरा सहगल, राजू सिंधी, महेंद्र पाल, देवेंद्र शर्मा, डॉ. मनोहर लाल, अजय गर्ग, राजकुमार ठुकराल, देवेंद्र शास्त्री, ठाकुरदास सिंधी, सी.पी. मित्तल, आर.के. शर्मा, रितेश मित्तल, क्रय-विक्रय अध्यक्ष मूलचंद राठौर, रमन कोली, विवेक राय, शरण संधू, प्रकाश पंत, मनजीत सिंह, नाजिम मलिक, कविता मान, मधु गुप्ता, सुनीता गंगवार, धनीराम, उमाशंकर रस्तोगी, ओम तनेजा, हारून मलिक, जावेद मलिक, संजीव खन्ना, राजकुमार कलरा, संदीप दीक्षित, कमलेश राठौर, अजीत सक्सेना, नितिन वाल्मीकि, जितेंद्र गुप्ता, अमरनाथ कश्यप, दया दसीला, कुलदीप बग्गा, मनी सक्सेना, रितिक कश्यप, राजकुमार कोली, रमन कोली, हीरा सरकार, जानकी तिवारी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
#योग_दिवस_2025 #किच्छा #स्वास्थ्य_के_लिए_योग #भारतीय_संस्कृति #विश्व_शांति