देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने हिंदी को बढ़ावा देने के लिए अहम कदम उठाया है। अब राज्य में पंजीकृत वाहनों पर अंग्रेजी कोड ‘UK’ की जगह हिंदी में ‘उ०ख०’ लिखा जाएगा। भाषा विभाग की इस पहल को भाषा मंत्री की स्वीकृति मिल चुकी है और परिवहन विभाग जल्द इस पर अमल शुरू करेगा।
वर्तमान में उत्तराखंड के परिवहन कार्यालय वाहन पंजीकरण के लिए केवल अंग्रेजी में ‘UK’ कोड का उपयोग करते हैं, जबकि उत्तर प्रदेश जैसे कई राज्यों में हिंदी में भी कोड अंकित होते हैं। अब उत्तराखंड भी इस परंपरा को अपनाएगा। यह निर्णय उत्तराखंड राजभाषा अधिनियम, 2009 के तहत लिया गया है, जो सरकारी कार्यों में हिंदी के उपयोग को अनिवार्य करता है।
भाषा विभाग का कहना है कि इस कदम से राजभाषा को मजबूती मिलेगी और राज्य की सांस्कृतिक पहचान भी निखरेगी। साथ ही वाहन पंजीकरण में स्थानीयता का भाव जुड़ेगा। इस फैसले के लागू होने के बाद उत्तराखंड की सड़कों पर ‘उ०ख०’ कोड वाले वाहन दिखेंगे, जो राजभाषा के सम्मान का प्रतीक होंगे।
#उत्तराखंड_वाहन_पंजीकरण
#हिंदी_राजभाषा
#उ०ख०_कोड
#उत्तराखंड_सरकार
#हिंदी_को_बढ़ावा
#राजभाषा_सम्मान
#उत्तराखंड_सांस्कृतिक_पहचान
#UttarakhandNews
#HindiPromotion
#VehicleRegistrationUpdate #dehradunnews #देहरादून #numberplate #uttarakhandvehicle registration #uttarakhandnumberplate #उत्तराखंड_राजभाषा_अधिनियम_2009