जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देश पर उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा और ईओ किच्छा ने हल्द्वानी मार्ग, रेलवे स्टेशन के पास सड़क किनारे अतिक्रमण कर लगाए गए फड़, खोखे और ठेलों को सख्ती से हटवाया।

मंगलवार सुबह उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा और अधिशासी अधिकारी गुरमीत सिंह के नेतृत्व में नगर पालिका कर्मियों व प्रशासन ने रेलवे स्टेशन के पास सड़क पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। इस दौरान खुले में मीट-मछली का कारोबार करने वाले खोखे और ठेले जब्त किए गए। साथ ही, भविष्य में सड़क किनारे खुले में व्यवसाय न करने की चेतावनी दी गई।
रेलवे स्टेशन के पास लंबे समय से मीट, मुर्गा और मछली विक्रेता खुले में व्यवसाय कर रहे थे। उन्हें कई बार बंद स्थान पर व्यवसाय करने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन अनदेखी पर मंगलवार को प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की।
एसडीएम ने व्यापारियों से अपील की कि गर्मी और बीमारियों के बढ़ते खतरे को देखते हुए खुले में खाद्य सामग्री न बेचें। उन्होंने ईओ गुरमीत सिंह और पुलिस को सड़क पर अतिक्रमण रोकने के निर्देश दिए। #DmUSNagar #SdmUSNagar
Kichha ki taza khabar kewal Kichha.in portal per