किच्छा के सिरौलीकलां वार्ड 18 में 30 वर्षीय नगमा (निवासी रम्पुरा बिलासपुर) का निकाह पांच साल पहले नजीम (निवासी सिरौलीकलां वार्ड 18) के साथ हुआ था। नगमा गर्भवती थी। बुधवार शाम को नगमा की तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसके बाद नजीम उसे एक निजी अस्पताल ले गया। #किच्छा #सिरौलीकलां #गर्भवतीमहिला
अस्पताल में चिकित्सक ने नगमा को मृत घोषित कर दिया। नगमा की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिजन मौके पर पहुंच गए। #संदिग्धमौत #अस्पताल
नगमा के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मजिस्ट्रेट की देखरेख में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है। #हत्याकाआरोप #पुलिसजांच #पोस्टमार्टम
