विधायक तिलक राज बेहड ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पहले के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र की दो प्रमुख सड़कों का निर्माण संभव हो सका है। पहली सड़क विधानसभा किच्छा के अंतर्गत एनएच 74 मुख्य मार्ग से ग्राम अंजनिया के खैराफर्म और ग्रामसभा दुपहरिया तक जाती है। इस मार्ग का निर्माण (अपग्रेडेशन) किया जाएगा, जिसकी कुल लंबाई 2.26 किलोमीटर है और निर्माण लागत 193.71 लाख रुपये है। इस सड़क के निर्माण की अनुमति वित्तीय वर्ष 2024-25 में ग्रामीण निर्माण विभाग के तहत नाबार्ड की RIDF-XXX योजना के अंतर्गत मिली है।
दूसरी सड़क विधानसभा किच्छा में धौराडाम के कोटखर्रा में लिंक मार्ग से शिवकुमार के घर तक 900 मीटर लंबी सीसी (कंक्रीट) सड़क का पुनर्निर्माण है, जिसकी लागत 43.98 लाख रुपये है। यह निर्माण कार्य अनुसूचित जाति उप योजना के तहत अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्र में अवस्थापना सुविधाओं के विकास की योजना के अंतर्गत स्वीकृत हुआ है।
विधायक तिलक राज बेहड ने कहा कि ये दोनों सड़कें उनकी प्राथमिकता में थीं। स्थानीय निवासियों ने कई बार उनसे सड़क निर्माण के लिए अनुरोध किया था, जिसके लिए उन्होंने अधिकारियों को कई पत्र लिखे और व्यक्तिगत रूप से मिलकर प्रयास किए। साथ ही, बेहड ने बताया कि उनका पूरा प्रयास है कि किच्छा विधानसभा के अन्य क्षेत्रों में भी जहां विकास कार्य बाकी हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शासन को भेजा जा चुका है और जल्द ही उनकी स्वीकृति भी मिल जाएगी। लंबे समय से सड़कों की मांग की जा रही थी, और अब स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों ने विधायक बेहड के प्रति आभार व्यक्त किया है।