रुद्रपुर ब्लॉक के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का हुआ भव्य सम्मान समारोह

रुद्रपुर ब्लॉक के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का हुआ भव्य सम्मान समारोह

रुद्रपुर। होटल उदय में आयोजित सम्मान समारोह में रुद्रपुर विकासखंड की नव-निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख रीना गौतम एवं जितेंद्र गौतम ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के साथ सभी ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का पारंपरिक माल्यार्पण और अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के जनसेवा कार्यों की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया।

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने सभी प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे जनहित में सक्रिय भूमिका निभाएं और आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार प्रदेश के प्रत्येक वर्ग — विशेषकर दलित, शोषित, पिछड़े और वंचित समुदायों के उत्थान के लिए दृढ़ संकल्पित है। शुक्ला ने इसे “सबका साथ, सबका विकास” की जीवंत मिसाल बताया कि रुद्रपुर में सामान्य सीट से दलित समाज की बेटी को ब्लॉक प्रमुख बनाया गया है।

कार्यक्रम में शुक्ला ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, उत्तराखंड रोजगार योजना, स्टार्टअप नीति, महिलाओं के लिए गौरवशाली नारी अभियान व मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना जैसी योजनाओं से व्यापक लाभ मिल रहा है। शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने के लिए सैनिक स्कूलों, डिजिटल क्लासरूम्स, टेलीमेडिसिन और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना की जा रही है। उन्होंने कहा कि “विकसित उत्तराखंड 2030” विजन डॉक्यूमेंट राज्य को आदर्श बनाने की दिशा में ठोस पहल है।

समारोह के अंत में ब्लॉक प्रमुख रीना गौतम और जितेंद्र गौतम ने प्रतिनिधियों का आभार जताते हुए कहा कि वे “सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय” की भावना से कार्य करेंगी और समाज के प्रत्येक वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास करेंगी।

इस अवसर पर जेस्ट ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह, कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख भारती देवी, दर्जनों ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा भाजपा पदाधिकारी व सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *