रुद्रपुर। पंतनगर एयरपोर्ट विस्तार परियोजना के चलते संजय कॉलोनी और मस्जिद कॉलोनी के निवासियों के संभावित विस्थापन का मुद्दा गुरुवार को जिलाधिकारी नितिन भदौरिया के समक्ष उठाया गया। इस दौरान पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, रुद्रपुर के मेयर विकास शर्मा और नगला नगर पालिकाध्यक्ष सचिन शुक्ला ने स्थानीय सैकड़ों निवासियों के साथ जिलाधिकारी से मुलाकात की। Rudrapur #PantnagarAirport #DisplacementIssue #UttarakhandNews

पूर्व विधायक शुक्ला ने बताया कि दोनों कॉलोनियों में लोग पिछले 50–60 वर्षों से अपने परिवारों के साथ रह रहे हैं। हाल ही में एयरपोर्ट विस्तार के तहत प्रशासन द्वारा भूमि मापन की कार्यवाही शुरू की गई है, जिससे निवासियों में बेघर होने की आशंका और भय का माहौल है। उन्होंने मांग की कि यदि विस्थापन जरूरी हो तो प्रभावित परिवारों के पुनर्वास की उचित व्यवस्था पहले सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि विकास योजनाएं जनता के जीवन को आसान बनाने के लिए होती हैं, न कि संकट खड़ा करने के लिए। RajeshShukla #AirportExpansion #SanjoyColony #MasjidColony #RudrapurNews

मेयर विकास शर्मा ने भी जिलाधिकारी से अपील की कि प्रत्येक प्रभावित परिवार को वैकल्पिक आवास उपलब्ध कराया जाए, ताकि किसी को भी असुविधा न हो। MayorVikasSharma #Rehabilitation #PublicDemand #RudrapurUpdates
जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने आश्वासन दिया कि मामले को शासन स्तर पर भेजा जाएगा और प्रभावित नागरिकों के हितों की पूरी रक्षा की जाएगी। DMNitinBhadouria #Administration #PublicInterest #Uttarakhand
इस दौरान अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष महेंद्र बाल्मीकि, मंडल अध्यक्ष ग्रामीण मयंक तिवारी, धनुज यादव, मोनू गुप्ता, तहूर अहमद, रामचंद्र, विश्वनाथ, हरेंद्र यादव, रामाशंकर यादव, दानिश मलिक, संदीप वर्मा, गोरख प्रसाद, फिरोज अहमद, रियाजुद्दीन, गजेंद्र सिंह, मोहम्मद इफ्तखार, मोहिद्दीन, हिमांशु, आशीष, दानिश अहमद, दीपक, विनोद कुमार, कमल कुमार, सुनील, हरिओम, अंशु, साधना, गुलशन, सुधा, किरण समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। PublicSupport #MassProtest #LocalResidents #Rudrapur
