किच्छा: सरदार पटेल जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का भव्य आयोजन

किच्छा: सरदार पटेल जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का भव्य आयोजन

किच्छा – लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी एवं प्रशासन की ओर से ‘रन फॉर यूनिटी’ (राष्ट्रीय एकता दौड़) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं, पार्टी कार्यकर्ताओं, पुलिस कर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लेकर राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश दिया।

राष्ट्रीय एकता दौड़ की शुरुआत सरदार वल्लभभाई पटेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा से हुई, जो सरदार वल्लभभाई पटेल पार्क, आवास विकास में संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर किया और प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि “सरदार पटेल ने जिस सशक्त और अखंड भारत का सपना देखा था, उसे साकार करना हम सभी नागरिकों का दायित्व है। हमें उनके आदर्शों पर चलकर राष्ट्र की एकता, अखंडता और विकास को मजबूत बनाना चाहिए।”

उपजिलाधिकारी गौरव पांडे ने कहा कि आज देश को एकता की पहले से कहीं अधिक आवश्यकता है। “विभिन्न जाति, धर्म और संप्रदायों के 140 करोड़ लोग मिलकर भारत को सशक्त बना रहे हैं। इसी भावना को सुदृढ़ करने के लिए जिले के सभी थानों में भी रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया है।”

पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि “राष्ट्रीय एकता दौड़ केवल खेल नहीं, बल्कि यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी और देशभक्ति की भावना का प्रतीक है। सरदार पटेल के आदर्श सिखाते हैं कि जब हम सब एकजुट होते हैं, तो कोई चुनौती बड़ी नहीं रहती।”

पूरे आयोजन के दौरान देशभक्ति का उत्साह और एकता की भावना देखने को मिली। बच्चे, युवा और अधिकारी सभी “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारों के साथ दौड़ में शामिल हुए। अंत में अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं में अधिशासी अधिकारी दीपक शुक्ला, पूर्व जिला अध्यक्ष विवेक सक्सेना, मंडल अध्यक्ष गोल्डी गोरया, प्रभारी निरीक्षक प्रकाश दानू, ब्लॉक प्रमुख पति जितेंद्र गौतम, मनमोहन सक्सेना, मुकेश कोली, बी.एस. चौहान, संदीप अरोड़ा, नितिन फुटेला, संजेव खन्ना, देवेंद्र शर्मा, रोहित भट्ट, विशाल गुप्ता, सचिन वाल्मीकि, योगेंद्र मणि त्रिपाठी, कुलदीप बग्गा, महामाया मिश्रा, नीरज द्विवेदी, रोशन अरोड़ा, बंटी खुराना, रोहित कलरा, मनोज यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *