किच्छा, 31 अक्टूबर 2025 (सू0वि0) – भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की संयुक्त सचिव सुश्री अंकिता मिश्रा बुन्देला ने आज किच्छा में निर्माणाधीन सेटेलाइट एम्स परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति, गुणवत्ता और तकनीकी पहलुओं का विस्तृत जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान संयुक्त सचिव ने कार्यदायी संस्था सीपीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता उत्पल त्रिपाठी को निर्देश दिए कि निर्माण की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न हो और कार्य की गति में और अधिक तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि यह परियोजना प्रदेश के स्वास्थ्य तंत्र को नई दिशा देगी, अतः प्रत्येक कार्य समयसीमा और मानक गुणवत्ता के अनुरूप पूरा किया जाए।
सुश्री बुन्देला ने विद्युत, पेयजल, ड्रेनेज और सुरक्षा प्रबंधन की व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि इन बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि भविष्य में किसी भी तरह की तकनीकी समस्या न उत्पन्न हो।
मुख्य विकास अधिकारी को उन्होंने निर्देशित किया कि कार्यदायी संस्था की समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित विभागों से समन्वय सुनिश्चित करें, जिससे कार्य तेजी, पारदर्शिता और निर्बाधता के साथ आगे बढ़ सके।
निरीक्षण के बाद उन्होंने लेबर कैम्प का भी दौरा किया और श्रमिकों की स्वच्छता, आवासीय सुविधाओं, पेयजल और सुरक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं की जांच की। उन्होंने अधिकारियों को श्रमिकों के रहने-सहने की व्यवस्था को मानक अनुरूप और सुव्यवस्थित बनाए रखने के निर्देश दिए।
सुश्री बुन्देला ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर इस महत्वाकांक्षी परियोजना को शीघ्र पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि उत्तराखंड व आसपास के राज्यों के नागरिकों को विश्व-स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो सकें।
निरीक्षण से पूर्व उन्होंने एम्स परिसर में बरगद का पौधा भी रोपा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, उपजिलाधिकारी गौरव पाण्डे, तहसीलदार गिरीश त्रिपाठी, एम्स ऋषिकेश के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सत्या, सीपीडब्ल्यूडी एवं जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।
#AIIMSSatelliteKichha #HealthMinistry #AnkitaMishraBundela #KichhaNews #UdhamsinghNagar #UttarakhandNews #AIIMSUttarakhand #CPWD #HealthInfrastructure #GovernmentProjects #AIIMSInspection #SwachhBharat #DevelopmentWorks #HealthForAll #AyushmanBharat #AIIMSConstruction #SmartUttarakhand #HealthcareIndia #AIIMSUpdate #UttarakhandVikas #CentralGovernment #DistrictAdministration #PublicHealth #AIIMSKichhaProject
