किच्छा के रुद्रपुर तिराहे पर शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार डंपर ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में रिक्शा चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक महिला का हाथ कट गया और आंखों में गहरी चोटें आईं। सभी घायलों को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
डंपर चालक आदिल बाजपुर से बरेली जा रहा था, इसी दौरान यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। घायल लोगों में कमलेश, मोहम्मद तौफिक, गोविंद राम और राजकुमारी शामिल हैं।
घटना के बाद गुस्साए लोगों ने डंपर चालक की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। स्थानीय लोगों ने सर्विस लेन पर खड़े अवैध वाहनों और पुलिस की निष्क्रियता को लेकर नाराज़गी जताई है। लोगों ने तिराहों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती और अतिक्रमण हटाने की मांग की है।