किच्छा क्षेत्र के किसान सुरेश ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि पास ही स्थित एक केमिकल फैक्ट्री से हो रहे रसायनों के रिसाव के कारण उसकी धान की पूरी फसल बर्बाद हो गई। सुरेश का कहना है कि फैक्ट्री का केमिकल युक्त पानी खेतों में फैल रहा है, जिससे मिट्टी की उपजाऊ शक्ति खत्म हो गई और धान की फसल पीली पड़कर सूखने लगी। #किच्छा #केमिकलफैक्ट्री #उत्तराखंडखबरें
सुरेश ने बताया कि उसने फसल के लिए कर्ज लेकर बीज, खाद और कीटनाशक खरीदे थे, लेकिन फैक्ट्री के केमिकल के कारण उसकी मेहनत पर पानी फिर गया। उसका अनुमान है कि उसे करीब ₹2 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। किसान ने कहा कि यदि जल्द कोई उपाय नहीं हुआ, तो उसका परिवार आर्थिक तंगी में फंस जाएगा। #किसानसमस्या #फसलनुकसान #उधमसिंहनगर
सुरेश ने इस मामले को लेकर तहसीलदार कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उसकी फसल का सर्वे कराया जाए और उसे उचित मुआवजा दिया जाए। तहसीलदार ने जांच का आश्वासन दिया है और कहा कि कृषि विभाग की टीम जल्द खेत का निरीक्षण करेगी। #प्रशासन #मुआवजा #कृषिविभाग
गांव के अन्य किसानों ने भी सुरेश का साथ देते हुए कहा कि फैक्ट्री से निकलने वाला केमिकल न सिर्फ फसल को बल्कि भूजल को भी प्रदूषित कर रहा है। उन्होंने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। #पर्यावरणप्रदूषण #ग्रामीणजीवन #केमिकलप्रदूषण