रुद्रपुर: किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर जिला और क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों के चुनाव सीधे जनता से कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार भी आगामी जिला और क्षेत्र पंचायत चुनावों को सीधे जनता से कराने पर विचार कर रही है। इसी तरह उत्तराखंड में भी ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव जनता द्वारा होने से धनबल और बाहुबल का प्रभाव खत्म होगा, साथ ही यह राजनीतिक सुधार में ऐतिहासिक कदम होगा। जनता से चुने जाने पर ये पदाधिकारी जनता के प्रति जवाबदेह होंगे और जनता उनसे नगर निकाय, विधानसभा व लोकसभा प्रतिनिधियों की तरह सीधे सवाल-जवाब कर सकेगी।
शुक्ला ने पत्र में लिखा कि उत्तराखंड की आपकी सरकार ने यूसीसी और नकल विरोधी कानून जैसे मामलों में देश को दिशा दिखाई है। उत्तराखंड देश में पहला राज्य बने जो ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव सीधे जनता से कराए, ताकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में सुधार की शुरुआत यहीं से हो और पूरे देश के लिए दिशा बने।