कनकपुर में 12 लाख की लागत से बना पंचायत भवन लोकार्पित, ग्रामीण विकास की दिशा में अहम कदम

कनकपुर में 12 लाख की लागत से बना पंचायत भवन लोकार्पित, ग्रामीण विकास की दिशा में अहम कदम

ग्राम कनकपुर में ₹12 लाख की लागत से बने पंचायत भवन का लोकार्पण पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, ब्लॉक प्रमुख रीना गौतम एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी के प्रतिनिधि जितेंद्र गौतम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
गांव पहुंचने पर ग्राम प्रधान गुरमेज सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेंद्र ठुकराल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अतिथियों का अंगवस्त्र ओढ़ाकर और माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया।

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा:
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार जनकल्याण और विकास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है।
उन्होंने कहा कि कनकपुर पंचायत भवन का निर्माण भी इसी विकास यात्रा का हिस्सा है, जिससे ग्रामीणों को प्रशासनिक कार्यों के लिए एक सुव्यवस्थित भवन उपलब्ध होगा।

ब्लॉक प्रमुख रीना गौतम ने कहा:
धामी सरकार की जनहितकारी योजनाओं से आज गांवों में नई ऊर्जा और सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि कनकपुर पंचायत भवन का निर्माण ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।


कार्तिक गाइन, अमित मदान, नारद जोशी, गुरदीप सिंह कालरा, ज्ञान तिवारी, राजू छाबड़ा, निखिल बत्रा, बलराम सिंह, ब्रिजेश यादव, वरुण मदान, काका मान, कन्हया गौतम, सूरज सिंह, संजय कुमार, अमरनाथ, विनोद गौड़, राणा राघवेंद्र प्रताप शाही, राज गगनेजा समेत समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

#कनकपुरसमाचार #ग्रामसभा #जनभागीदारी #KichhaNews #उत्तराखंडविकास #धामीसरकार #ग्रामीणविकास #रीनागौतम #महिलानेतृत्व #सशक्तिकरण #किच्छा #कनकपुर #राजेशशुक्ला #रीनागौतम #गणेशजोशी #ग्रामविकास

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *