किच्छा: विधायक तिलक राज #बेहड़ ने हनुमान जयंती के अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने विधायक निधि से निर्मित 15 लाख रुपये की लागत के दो विकास कार्यों का उद्घाटन किया। वार्ड नंबर 16 के हनुमान मंदिर में 4.95 लाख रुपये की लागत से बने सार्वजनिक हॉल और वार्ड नंबर 6 की पुरानी गल्ला मंडी में 10 लाख रुपये की लागत से #रामलीलाभवनकिच्छा के सौंदर्यकरण कार्य का लोकार्पण किया गया।
#दीनदयालचौक के पास हनुमान मंदिर में #विधायकबेहड़ और गुलशन सिन्धी ने हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई। पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन के साथ क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की गई और प्रसाद वितरित किया गया। विधायक ने कहा कि धार्मिक आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा लाते हैं।
पुरानी गल्ला मंडी में #नवयुवककलाकेंद्र ने विधायक का भव्य स्वागत किया। पंडित नगद शर्मा ने पूजा के बाद उद्घाटन कराया। केंद्र की ओर से विधायक को भगवान राम का चित्र भेंट किया गया और उपस्थित लोगों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जितेंद्र अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, भूपेंद्र चौधरी, दर्शन कोली, गुलशन सिन्धी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।