पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और नैनीताल-ऊधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा में उत्तराखंड में प्रधानमंत्री राहत कोष से सहायता प्राप्त करने के मुद्दे पर सवाल उठाया। उन्होंने राज्य के कुमाऊं क्षेत्र के हल्द्वानी या रुद्रपुर में किसी एक अस्पताल में प्रधानमंत्री राहत कोष की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की।
सांसद अजय भट्ट ने शून्य काल के दौरान लोकसभा में केंद्र सरकार से यह मांग करते हुए कहा कि उत्तराखंड में पूरे राज्य की जनता केवल देहरादून में स्थित एकमात्र अस्पताल से ही प्रधानमंत्री राहत कोष का लाभ ले सकती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रदेश के दूरदराज के जिलों जैसे बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल और अल्मोड़ा से देहरादून के अस्पताल तक पहुंचने में 17 से 18 घंटे लगते हैं।
सांसद भट्ट ने यह भी बताया कि विदेशी सीमा से सटे सीमांत क्षेत्रों जैसे कुटटी, नाभी, रोकग, गूंजी, नपचलयु, गर्बयांग, बूँदी, कॉलिजोंग और आदि कैलाश जैसे दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों से देहरादून पहुंचने में भी 17 से 18 घंटे का समय लगता है, जिसके कारण जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने मांग की कि कुमाऊं क्षेत्र के हल्द्वानी या रुद्रपुर में किसी एक अस्पताल को जांच के बाद चिह्नित कर प्रधानमंत्री राहत कोष में अधिसूचित किया जाए और वहां यह सुविधा प्रदान की जाए, ताकि क्षेत्र की जनता को इसका लाभ मिल सके।