भाजपा किच्छा ग्रामीण मंडल की नई कार्यकारिणी का भव्य स्वागत, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला बोले – “नए पदाधिकारी संगठन को देंगे नई दिशा और ऊर्जा”
किच्छा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) किच्छा ग्रामीण मंडल की नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का स्वागत समारोह रविवार को लालपुर के गगनेजा फार्म हाउस में आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को पुष्पगुच्छ और पटका भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
पूर्व विधायक शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा, “भाजपा एक कार्यकर्ता आधारित संगठन है, जिसकी ताकत इसके जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं में निहित है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि नई कार्यकारिणी संगठन को नई दिशा, ऊर्जा और उत्साह प्रदान करेगी।”
उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी चुनावों के लिए अभी से कमर कसने और संगठन की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष मयंक तिवारी, महामंत्री विजेंद्र यादव, जितेंद्र गौतम, उपाध्यक्ष अखिलेश यादव, दीपा राय, अमित मदान, धर्मेंद्र तिवारी, मंत्री राणा राघवेंद्र शाही, रवीना गंगवार, प्रियंका, मनीष पांडे, कोषाध्यक्ष सुशील यादव, कार्यालय मंत्री राम सिंह बिष्ट, आईटी संयोजक नीरज कुमार, मीडिया संयोजक रामकिशन कोली, और सोशल मीडिया संयोजक राजेश मिश्रा का पूर्व विधायक राजेश शुक्ला और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, जिला पंचायत सदस्य बंटी खुराना, लालपुर नगर पालिका परिषद प्रतिनिधि अमृतपाल सिंह, ग्राम प्रधान दीपक मिश्रा, आत्मा परियोजना अध्यक्ष रविकांत वर्मा, सैयद इफ्तिखार मियां, डीएन यादव, गफ्फार खान, बबली, सुनीता, रीना, पूर्व महामंत्री बलजीत गाबा, अमित कश्यप, मन्नू पाल सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।