#किच्छा की पुरानी गल्ला मंडी क्षेत्र से तीन नाबालिग लड़कियाँ लापता हो गई थीं। इनमें दो लड़कियाँ 12 वर्ष की और एक 17 वर्ष की बताई जा रही हैं। परिजनों ने जब उनकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी। #KichhaNews #MissingGirls #UttarakhandNews
पुलिस जांच में पता चला कि तीनों नाबालिग लड़कियाँ दिल्ली जाने के इरादे से घर से निकली थीं। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि वे घर के माहौल और पढ़ाई के दबाव से परेशान थीं और घर छोड़कर दिल्ली जाने की योजना बना रही थीं। #KichhaPolice #ChildSafety #RunawayCases
पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संभावित मार्गों और बस अड्डों पर तलाशी अभियान चलाया। आखिरकार पुलिस ने तीनों नाबालिग लड़कियों को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने उन्हें बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया और परिजनों को सूचना दी। #PoliceAction #SafeRecovery #ChildProtection
पुलिस अधिकारियों ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों के मनोवैज्ञानिक हालात पर ध्यान दें और कोई भी समस्या होने पर संवाद करें। घटना के बाद इलाके में पुलिस की सतर्कता और गश्त बढ़ा दी गई है। #Awareness #Parenting #SocialIssues