किच्छा। आगामी छठ महापर्व को लेकर क्षेत्र में तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने आनंदपुर, राघवनगर, इंदरपुर, कनकपुर, प्रतापपुर, प्रतापपुर कॉलोनी सहित दर्जनों छठ पूजा स्थलों (छठ घाटों) का भ्रमण किया। उन्होंने छठ पूजा समितियों से मुलाकात कर सफाई, प्रकाश और सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान शुक्ला ने स्वयं घाटों पर चल रहे सफाई कार्य में श्रमदान कर समिति के सदस्यों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व लोक आस्था और सूर्य उपासना का पर्व है, जिसमें स्वच्छता और श्रद्धा दोनों का विशेष महत्व है। उन्होंने समितियों की लगन और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और आस्था के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
पूर्व विधायक ने नगर एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिए कि छठ पर्व से पूर्व सभी घाटों की सफाई, प्रकाश और सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उधमसिंहनगर जिले में 27 अक्टूबर को छठ महापर्व पर घोषित सार्वजनिक अवकाश के लिए आभार जताया।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान वीरेंद्र यादव, ब्लॉक प्रमुख पति जितेंद्र गौतम, अखिलेश यादव, धीरज द्विवेदी, शिवकुमार यादव, नीरज द्विवेदी, ज्ञान तिवारी, अमित मदान, धीरेंद्र शाही, कृष्णकान्हा तिवारी, परमेश्वर राजभर, रामपाल यादव, नरेंद्र मणि त्रिपाठी, जितेंद्र पांडे, सावित्री देवी, बृजेश यादव, विपिन मिश्रा, अमरनाथ, विनोद सहित समस्त पूजा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
