किच्छा। महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कार्यकर्ताओं के साथ आवास विकास स्थित पार्क में भगवान वाल्मीकि जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा अर्पित की। इस अवसर पर वाल्मीकि समाज के सदस्यों ने पूर्व विधायक का पगड़ी पहनाकर सम्मान किया।

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी भारतीय संस्कृति के आदिकवि और महान ऋषि थे, जिन्होंने अपने ज्ञान, चिंतन और लेखनी के माध्यम से समाज को नई दिशा प्रदान की। उन्होंने रामायण जैसे अमर ग्रंथ की रचना कर मानवता को धर्म, नीति और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।
उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि का जीवन इस बात का उदाहरण है कि कोई भी व्यक्ति अपने सत्कर्मों और संकल्प शक्ति से अंधकार से प्रकाश की ओर अग्रसर हो सकता है। उन्होंने समाज में समानता, भाईचारे और न्याय के मूल्यों की स्थापना की।
पूर्व विधायक ने कहा कि आज समाज को महर्षि वाल्मीकि के आदर्शों को आत्मसात करने की आवश्यकता है ताकि एक एकजुट, संगठित और समरस समाज का निर्माण किया जा सके। भगवान वाल्मीकि जी की शिक्षाएँ हमें यह सिखाती हैं कि हर व्यक्ति का सम्मान समान रूप से होना चाहिए, और हमें सदैव सत्य, करुणा और सेवा के मार्ग पर चलना चाहिए।
इस अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष गोल्डी गोराया, भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिला महामंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक नितिन चरन, भावाधस के राष्ट्रीय संचालक धीरज मधुकर, सरपंच राकेश कुमार वाल्मीकि, सभासद संदीप अरोरा, ब्लॉक प्रमुख जितेंद्र गौतम, कल्लू चरन, सुभाष तनेजा, कैलाश वाल्मीकि, सोहन लाल, मनोहर लाल वाल्मीकि, नितिन गुप्ता, चंदन जायसवाल, देवेंद्र शर्मा, छत्रपाल वाल्मीकि, रघुनंदन प्रसाद, नेकपाल वाल्मीकि, अमित वाल्मीकि, धर्मेन्द्र कुमार, राजा वाल्मीकि, राजेश वाल्मीकि, सचिन चरन, विवेक चरन, अरुण कुमार, अंकित कुमार, अभिषेक दास सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
ValmikiJayanti #MaharshiValmiki #RajeshShukla #KichhaNews #BhagwanValmiki #IndianCulture #ValmikiCommunity #Udhamsinghnagar #BJPLeaders #SocialHarmony
