किच्छा – बीती रात किच्छा के आदित्य चौक के नजदीक हाईवे पर एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। एक टेंपो को बचाने की कोशिश में ट्रक और ट्राला आपस में भीषण रूप से टकरा गए। इस दुर्घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल होकर अचेत अवस्था में सड़क पर पड़ा रहा।
इसी दौरान, रुद्रपुर से ग्राम दोपहरिया एक विवाह समारोह में जा रहे पूर्व विधायक राजेश शुक्ला की नजर हादसे पर पड़ी। उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाकर मानवता का परिचय दिया और अचेत ट्रक चालक को अपनी गाड़ी में डालकर किच्छा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। वहाँ मौजूद डॉक्टरों ने तत्काल प्राथमिक उपचार शुरू किया, जिससे चालक को समय पर मदद मिल सकी।
राजेश शुक्ला ने बताया कि चश्मदीदों के मुताबिक, टेंपो को बचाने के प्रयास में ट्रक और डंपर अनियंत्रित होकर टकराए। उन्होंने कहा कि यदि वे समय पर न रुकते, तो चालक की जान खतरे में पड़ सकती थी। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने शुक्ला के इस नेक कार्य की जमकर सराहना की। यह कदम न केवल एक जिम्मेदार नागरिक के कर्तव्य को दर्शाता है, बल्कि एक जनप्रतिनिधि की संवेदनशीलता और त्वरित निर्णय क्षमता को भी उजागर करता है।
पूर्व विधायक ने लोगों से अपील की कि सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें और वाहन चलाते समय पूरी सावधानी बरतें।